अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक सवार घायल..
नारायण मिश्रा
कानपुर(घाटमपुर)भीतरगांव क्षेत्र के बारी गांव के आगे महाविघालय के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुए घायल। पहेवा गांव निवासी चंदन (26) पुत्र जय नारायण पासवान अपने मामा के लड़के सुमित 25 पुत्र संजीवन लाल के साथ रूमा से साढ़ की तरफ से वापस घर पहैवा के लिए जा रहे थे कि अचानक बारी गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गए
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी भीतरगांव पहुंचे जहा प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर के लिए रिफर किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें