अज्ञात कारणों से लड़की ने फांसी लगाकर दी जान......
बच्छराज सिंह मौर्य
हथगाम | फतेहपुर थाना हथगाम के अंतर्गत लखमीपुर मजरे कामा पुर में अज्ञात कारणों से लड़की ने साड़ी का फंदा से घर के अंदर कुंडा में फांसी लगाकर जान दे दी परिवार के लोग उस समय कोई घर पर मौजूद नहीं था मेवालाल ने बताया उस समय हम लोग दूसरे घर पर चारा पानी कर रहे थे खबर लगते ही पहुंचे तब तक उसकी जान जा चुकी थी लखमीपुर मजरे कामा पुर थाना हथगाम फतेहपुर सायंकाल मेवालाल मौर्य की पुत्री रचना देवी उप नाम कौशल्या देवी उम्र लगभग 17 वर्ष अज्ञात कारणों से साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी मेवालाल की 3 पुत्रियां थी उषा देवी सुशीला देवी और पुत्र संदीप कुमार जिसमें दोनों बहनों की शादी कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है रचना देवी सबसे छोटी बहन थीपुलिस को सूचना मिलतेहीपुलिस पहुंच कर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें