अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से परेशान क्षेत्रवासी....
राकेश कुमार
ऊंचाहार,रायबरेली। लगभग बीते हुए एक माह से बिजली की अघोषित कटौती ने आम जनमान सहित समस्त क्षेत्रवासियों को परेशान कर रखा है। बराबर कटौती जारी 24 घंटों में लगभग 6 घंटे विद्युत सप्लाई मिल रही है और वो भी लो वोल्टेज आ रही है। जिसमें सिर्फ पंखे की पंखुड़ी घूमती हैं। बिजली का बिल हर महीने बराबर भेजा जाता है। इतने में अब सवाल यह उठता है कि जब किसी कनेक्शन धारक को समय से बिजली नहीं मिल पाती है। जबकि भारत सरकार द्वारा 18 घंटे बिजली मिलने का आदेश है जबकि 4 से 6 घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल हो रहा है । इस मामले में बद्री विशाल, राजकुमार, हिंद मजदूर सभा के नेता व पूर्व प्रधान इन्द्रसेन सिंह, नितिन जायसवाल सहित सैकड़ों लोगों ने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए विघुत विभाग के खिलाफ विरोध जताया और बताया कि यदि समय से लाइट न मिली तो हम इसकी शिकायत सक्षम अधिकारी से करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें