अधिक मास मलमास मे नहीं होंगे कोई कार्यक्रम...
बच्छराज सिंह मौर्य
हथगाम | फतेहपुर इस वर्ष अधिक मास 18 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है जो 16 अक्टूबर को समाप्त होगा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए खरगूपुर वरकला खाकी बाबा की कुटी नौबस्ता श्री श्री 1008 राम लखन दास बाबा वेदांती आश्रम में प्रत्येक वर्ष अधिक मास में प्रवचन रामलीला रासलीला व अन्य कार्यक्रम आयोजित होते थे जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होते थे एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे करो ना महामारी के पढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इस वर्ष अधिक मास में कोई कार्यक्रम नहीं होगा मात्र रामचरितमानस रामायण एकल पाठ होगा इस बात की जानकारी आश्रम खाकी बाबा की कुटी बरगला नौबस्ता आश्रम के उत्तराधिकारी श्री श्री 1008 बालक दास महाराज वेदांती जी ने एक मुलाकात में दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें