आवारा पशुओं से आम किसान हलकान रात भर करते हैं रतजगा....
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | जनपद में आवारा पशुओं से आम किसान हालाकानहै। आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए रात दिन रखवारी करते हैं मौका मिलते ही आवारा पशु किसान की फसल चट कर जाते हैं किसान के मेहनत में पानी फिर जाता हैसरकार द्वारा आवारा पशुओं यह जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अधिकारी को दी गई है परंतु सरकार के जिम्मेदारी का ना निर्वहन करते हुए पशुओं की उचित व्यवस्था नहीं करते जिससे आम किसान की फसल को आवारा पशु चट कर जाते हैं
आवारा पशुओं को गौशाला में स्थानांतरित नहीं किया जाता इससे आमजन किसान परेशान है हथगाम विकासखंड क्षेत्र के गांव सेमराहा। आली मऊ विछहर। काशी का पुरवा मऊ पारा भटपुरवा हाथगाम अब्दुल्लापुर शाहपुर व ऐराया विकासखंड क्षेत्र के खागा कुटीपर नए पुरवा टेकारी नक्शा रा आदि क्षेत्रों में आवारा पशुओं की भरमार है यहां तक जब किसान अपने खेत से आवारा पशुओं को खदेड़ देता है तब आवारा पशु सड़कों पर इकट्ठा कर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिससे आम यात्री भी परेशान है आए दिन आवारा पशुओं से दुर्घटना होती रहती है अभी तक इन पशुओं के लिए समुचित कोई व्यवस्था नहीं की गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें