आरोपियों को पकडऩे पहुंची पुलिस पर पथराव....

नारायण मिश्रा 


पडोसी गांव मडेपुर मे युवती के घर पर पहुंच युवकों ने किया था गालीगलौज सूचना मिलने पर आरोपियों को पकडने उमरी गांव पहुंची थी पुलिस पडोसियों ने मुताबिक पुलिस पर पथराव का आरोप


कानपुर(घाटमपुर)थाना साढ क्षेत्र के उमरी गांव के निवासी युवकों ने बीती रात 8 बजे के लगभग पडोसी गांव मडेपुर मे एक युवती के घर पहुंचे युवकों ने गालीगलौज किया था जिसमें युवती की सूचना पर थाना साढ व बिरहर चौकी की पुलिस उमरी गांव मे आरोपी को पकडने रात 10 के लगभग पहुंची थी जिस पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी रमन शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला का बडा भाई सानू शुक्ला ने दरवाजे खडी पुलिस बल पर छत से पथराव कर दिया जिसपर पुलिस ने आरोपी जीतू को घर के अंदर से गिरफ्तार करके थाने ले आई युवती की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत करके दो युवकों के खिलाफ कार्यवाही करके जेल भेज दिया गया है थाना प्रभारी साढ प्रभुकांत ने बताया कि पथराव संबधित कोई घटना गांव मे नही हुई है आरोपी घर से भागने पर प्रयास कर रहा था जिसपर पुलिस ने दौडाकर गांव मे ही पकड लिया है कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ