आरोग्य धाम ने दिलाई महापौर समेत शहर के प्रबुद्धजनो को पौधरोपण की शपथ...
संजय मौर्य
अब भी न चेते तो ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर होगा चलना वृक्ष लगाएं पर्यावरण बचाएं
होम्योपैथी डॉक्टरों ने दिलाई शरीर के साथ ही समाज को भी स्वच्छ रखने की शपथ
स्वस्थ होगा पर्यावरण तो स्वस्थ होगा तन मन
होमियोपैथी डॉक्टरों ने लिया शरीर के साथ ही पर्यावरण को भी स्वस्थ रखने का संकल्प
मेयर प्रमिला पांडे ने की कोरोना काल मे आरोग्य धाम के निःशुल्क जनसेवा की सराहना
वृक्ष, फल एवम फूल ही हैं औषधियों का मुख़्य स्रोत
कानपुर | आरोग्य धाम ग्वालटोली* के सौजन्य से *खलासी लाइन नगर निगम होम्योपैथी डिस्पेंसरी* में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में प्रमिला पांडेय महापौर कानपुर नगर* उपस्थित रही । *विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिया रहेजा सिटी कोऑर्डिनेटर स्पेल बी, शीलिंग हाउस एंड जयपुरिया स्कूल* एवं अन्य अतिथियो के रूप में प्रमोद पांडेय प्रदेश अध्यक्ष नमो सेना इंडिया* और गुरविंदर सिंह छाबड़ा सदस्य सिख अकादमी, उत्तर प्रदेश सरकार* उपस्थित रहे। इस अवसर पर *आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन* ने कहा कि जिस रफ्तार से सड़क पर गाड़ियां एवं गावो में गगनचुंबी इमारतें बन रही हैं वो दिन दूर नही जब हम सबको ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर चलना पड़ेगा। *मुख्य अतिथि प्रमिला पांडेय* ने आरोग्य धाम के द्वारा इस कोरोना काल मे लोगो की तन मन धन से की जा रही समाजसेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि कानपूर नगर के निवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए और शहर के चहुमुखी विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराना बहुत जरुरी है। *आरोगय धाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आरती मोहन* ने कहा कि वृक्षों की संख्या जितनी ज्यादा होगी हमारे बच्चो का भविष्य उतना ही सुरक्षित होगा। *विशिष्ट अतिथि प्रिया रहेजा ने कहा कि विकास के नाम पर काटे गए बड़े वृक्षो को अगर किसी दूसरी जगह पर आरोपित भी कर दिया जाए तो इसमें वृक्ष को जीवनदान के साथ साथ समाज की बड़ी भलाई की जा सकती है। आये हुए अतिथियों प्रमोद पांडेय और गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने आरोग्य धाम द्वारा कोरोना काल मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए समाजिक कार्यों के लिए आरोग्य धाम की टीम की सराहना की। *कांति आरोग्य धाम के चिकित्सक डॉ अभिषेक सिंह* ने कहा कि अगर हम आज वृक्ष नही लगा रहे हैं तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के जीवनकाल में आज ही कटौती कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत मे *आरोग्य धाम के संस्थापक श्री आर आर मोहन* ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि आरोग्य धाम आगे भी इसी तरह के पौधरोपण कार्यक्रम करके लोगो मे पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाता रहेगा। कार्यक्रम में *जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के पूर्व अध्यक्ष सचिन दीक्षित*, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित मौर्या, सचिन शुक्ला, अंकित शुक्ला, समाजसेवी आशीष यादव , संजय जायसवाल, शिवम खन्ना उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें