आरोग्य धाम ग्वालटोली में बांटी गई निःशुल्क कोरोना की होम्योपैथी इम्युनिटी बूस्टर दवा....

संजय मौर्य 


आरोग्यधाम ग्वालटोली में की गई आई.टी.पीसी.आर तकनीकी द्वारा कोरोना की निशुल्क जांच


कानपुर | कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आरोग्यधाम ग्वालटोली द्वारा *आई.टी.पीसी.आर* तकनीकी द्वारा निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। इस अवसर पर 55 मरीजो की कोरोना की जांच की गई। आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने कहा कि कोरोना के साथ ही ड़ेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों के बचाव एवं इलाज में होम्योपैथी दवाओ की उपयोगिता किसी से छुपी नही है। आरोग्य धाम के संस्थापक श्री आर0आर0 मोहन0 ने लोगो से कोरोना की सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया।


इस अवसर पर रोटेरियन सचिन दीक्षित भूतपूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब विनायक श्री ने सरकार से लोकडाउन के दिनों में लॉक डाउन के नियमो का सख्ती से पालन कराने की अप्पील की। ए0सी0एम0ओ0 हनी मेहरोत्रा ने इस अवसर पर आरोग्य धाम का धन्यवाद किया एवं डॉ हेमंत द्वारा निःशुल्क होम्योपैथी इम्युनिटी बूस्टर दवा बांटे जाने की सराहना की। डॉ अभिषेक सिंह, शिवम खन्ना, आशीष यादव आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ