आपसी विवाद मे मारपीट से युवक घायल
नारायण मिश्रा
कानपुर (घाटमपुर)। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव चौकी के हिरनी गाँव मे दमंगों ने खेती (बगीचे) के विवाद में लाठी डंडों से जमकर की मारपीट घायल की हालत नाजुक घायल पहुँचा थाने साढ़ पुलिस ने C.H.C भीतरगावँ मेडिकल को भेजा। जहा डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर किया।
हिरनी गांव निवासी लाखन सिंह चंदेल पुत्र महाबीर का विवाद गाँव के कुछ लोगों के साथ जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा है आज समय लगभग 8 बजे गांव में एक डॉक्टर के पास लाखन दवा लेने जा रहा था कि पहले से घात लगाए दमंगो ने घेर कर लाठी डंडो से जमकर की मारपीट की घायल लाखन की हालत नाजुक घायल ने साढ़ थाने में दी तहरीर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें