आलीमऊ से दो मेधावी हुए पीसीएस...

बच्छराज सिंह मौर्य 


अमित बने डी.एसपी


 



पावेल बन्धु जिला सूचना अधिकारी



हथगाम - फतेहपुर,11 सितम्बर। वर्ष 2018 के पीसीएस परीक्षा के फाइनल परिणाम में हथगाम विकासखंड के आलीमऊ गांव के दो मेधावियों ने सफलता हासिल की है।जाने-माने कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी के सुपुत्र आदर अदीब पावेल बंधु जिला सूचना अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के पद पर मेरठ में कार्यरत रहे इसी गांव के अमित कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है।सीओ बने अमित पिता अवधेश कुमार के न रहने के बाद विषम परिस्थितियों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की और वर्ष 2013 में बी डी ओ के पद पर चयनित हुए थे।उनके मामा ओम नारायण अविवाहित रहकर उनकी शिक्षा दीक्षा दिलाई। वर्ष 2018 के पीसीएस परीक्षा के अंतिम परिणाम में एक ही गांव के दो मेधावियों ने सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया है।जाने-माने पत्रकार एवं कवि तथा शायर शिवशरण बन्धु हथगामी के सुपुत्र आदर अजीब पॉवेल बंधु ने जहां जिला सूचना अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है, वहीं इसी गांव के अमित कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।दो- दो लोगों के चयन के बाद पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।पावेल बंधु इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रहे। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली से पीजी पत्रकारिता का कोर्स क्या हुआ था। इसके पहले वे चार बार पीसीएस के साक्षात्कार से वापस लौटे थे। पूर्व प्रधान एवं पीसीएस में चयनित पॉवेल बंधु के दादा रामशरण साहू तथा वर्तमान प्रधान अनिल कुमार गौतम ने पीसीएस में चयनित दोनों बच्चों को सम्मानित करने का फैसला किया है।मालूम हो कि पॉवेल के पिता इसी गांव के शिवशरण बन्धु राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं शायर हैं तथा हिंदी पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं।


टिप्पणियाँ