आलमबाग पुलिस ने किया नशे के कारोबार पर सटीक प्रहार...

अलोक शर्मा 


लखनऊ |  की आलमबाग पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल थाना आलमबाग क्षेत्र में कल नशे की हालत में युवक ने किया था सिपाही से गाली गलौज ।कल रात में वहां चेकिंग के दौरान मोनू नामक युवक ने चेकिंग में तैनात सिपाही से हाथापाई और फरार हो गया था में धुत्त युवक ने किया था इसी क्रम में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए


एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी मवइया ने गाली गलौज करने वाले युवक को दबोच कर डाला सलाखो के पीछे सिपाही से गाली गलौज व बत्तमीजी करने वाले युवक का नाम मोनू है और वह युवक श्रम विहार नगर का रहने वाला है ।


टिप्पणियाँ