600 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार
35 कुन्तल लहन किया गया नष्ट
रवि मौर्य
अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत स्थित मीरनघाट माझा नदी के किनारे से अभियुक्तगणो द्वारा अबैध अपमिश्रित शराब बनायी जा रही थी।
जिनके पास से 3 ब्लाडर, व 6, 20–20 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे मे अपमिश्रित कच्ची शराब कुल लगभग 600 लीटर व 02 किलो यूरिया व एक लोहे का ड्रम भट्टी, 6 पतीले, 4 प्लास्टिक की टंकी, 25 बोरी में भरी हुई लहन कुल 35 कुन्तल एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण व एक एक लीटर की कुल 10 बोतल के साथ अभियुक्तगण मन्नू पुत्र माता प्रसाद, रामगणेश पुत्र माता प्रसाद को गिरफ्तार कर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें