34 लाख की मारफीन के साथ 2 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया

आलोक शर्मा 


लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 34 लाख की मारफीन के साथ 2 शातिर लुटेरे और नशे के सौदागर शिवम बाल्मीकि और सचिन बाल्मीकि को गिरफ्तार करने का किया दावा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों पर दर्ज हैं। 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे साथ ही आरोपियों का संबंध कुख्यात राजा भारती गिरोह से बताया जा रहा। बातचीत के दौरान प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया की कई वारदातों को अंजाम देकर वांछित चल रहे।



शिवम और सचिन के कब्जे से मारफीन के साथ तमंचे, कारतूस, लूटे गए सेलफोन के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ कसे जा रहे शिकंजे में हुसैनगंज पुलिस पुलिस को मिली सफलता DCP सेंट्रल सोमेंद्र बर्मा, एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिंहा के निर्देश पर SHO हुसैनगंज ने ACP हज़तगंज राघवेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार।


टिप्पणियाँ