26 गोबंश के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा...
नागेंद्र कुशवाहा
देवरिया बलिया जनपद के तरफ से उभाव थाना होते हुए भागलपुर पक्के पुल पहुंचे पशु लदे ट्रक को पुलिस ने रोका तो वह पुलिस को चक्मा देकर भागने लगा मईल पुलिस ने उसका पीछा करते हुए पडरी गजराज के पास पशुओं से भरा ट्रक रोक लिया ।जिसमें पशु तस्कर पानी मे कुद कर भागना चाहें पर मईल पुलिस ने सक्रियता दिखाते ट्रक में लदे 26 गोवंश पशु जिसमे 16 गाय और 9 बछड़ें सहित दो तस्कर प्रवेश पासवान पुत्र मुन्नर फिरोजपुर थाना खुटहा, जवनपुर व मुहम्मद जफर पुत्र अवदल खा निवासी पटेल थाना चूनार,जवनपुर को दबोच लिया।
जिन्हें पशु क्रुरता सहित गंभीरता धाराओं मे जेल भेज दिया व वहीं बरामद पशुओं को पिपरा चन्द्रभान गोशाला भेज दिया गया ।इस संबंध मे वार्ता करने पर थानाध्यक्ष मईल शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार बंगाल एक ट्रक पर 25 पशु बध के लिए ले जाये जा रहें थे जो बलिया के उभाव थाना होते हुए आ रहे थे मुखबिरों की सूचना पर ट्रक पर लिखा न.यूपी.62टी.7346 भाग रहा था जिसका पीछा कर पकड़ा गया व दो पशु तस्वीरों को जेल भेज दिया गया है व पशुओं को गोशाला भेज दिया गया है। *विश्व विख्यात धरती को पशु तस्कर कर रहे शर्मसारित* *इसी थाने, इसी ट्रक के साथ पहले भी पकड़ा जा चूका है तस्कर* रामजानकी मार्ग पर पशु तश्करी पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है दशकों से सक्रिय पशु तस्करी रोकने में पुलिस को जान जोखिम में डाल मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है हम आपको बताते चले कुन्डौली चौराहे पर 6जून को इसी ट्रक से यही तस्कर प्रवेश पासवान 25 पशुओं के साथ कपडा गया जिसका मईल थाने मे क्राईम न.-6120 पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है पर जल्दी ही इसकी जमानत मिलने से इसके हौसले बुन्द हो गये ये पुनः इसी थाने क्षेत्र मे पकड़ा गया वही 8 जून को भी एक ट्रक से 25 पशु बराबर किया गया जो पुलिस को कुचने का भी प्रयास किया था व लार रोड़ का रेलवे फाटक तोड़ते हुए भागा था पर पुलिस इसे पकड़ने मे सफल रही थी एक हप्ते पहले भी एक पीकप से बध के लिए जा रहे पशुओं को पुलिस ने पकड़ा था पशु तस्कर इस रास्ते तश्करी करने मे बाज नहीं आ रहे हैं जहाँ देवी की नगरी कही जाने वाली देवरिया मे देवरहवा बाबा गौ रक्षा का संदेश देते थे जो देश विदेश तक प्रचलित है इस तपोस्थली के रुप में विख्यात धरती को पशु तस्कर शर्मसारित कर रहे है।यदि पुलिस व प्रशासन गौ तस्करी रोकने मे सफल हो जाय तो ये देव भूमि देवरिया के लिए एक उपलब्धि होगी जिसका श्रेय पुलिस व प्रशासन को जायेगा व यहां की जनता उन्हें सदैव याद रखेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें