2500 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार...

बच्छराज सिंह मौर्य 


पुलिस ने कोर्ट में पेश किया


फतेहपुर | धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2500 का इनामी अभियुक्त भुइयन बाबा मंदिर के पास से धाता पुलिस ने गिरफ्तार किया अभियुक्त के पास से शास्त्र वा जिंदा कारतूस भी बरामद किए धाता थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह हमराही ओं के साथ अभियुक्त नफीस अहमद पुत्र निजामुद्दीन निवासी बारा हवेली खालसा थाना सैनी जनपद कौशांबी को भुइयन बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया


अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए पुलिस को काफी अरसे से 2500 का इनामी नफीस अहमद की तलाश थी जो आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई व शस्त्र अधिनियम के तहतमुकदमा पंजीकृत किया । अभियुक्त को पुलिस ने फतेहपुर न्यायालय में पेश किया


टिप्पणियाँ