150 बेड आई0सी0यू0 वा 150 बेड आइसोलेशन का बनाने के निर्देश दिये:-प्रमुख सचिव

संजय मौर्य 


प्रमुख सचिव चिकित्सा आलोक कुमार पहुंचे कानपुर


कानपुर | नगर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ0प्र0 शासन, आलोक कुमार ने नारायणा कोविड अस्पताल को 300 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल बनाये जाने के संबंध में अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल संचालक को निर्देशित किया कि वह शासन की मंशा के अनुरुप प्राथमिकता के आधार पर 300 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल बनाये जाने हेतु सभी समुचित आवश्यक व्यवस्थायें मानक के अनुरुप करना सुनिश्चित करे। साथ ही अस्पताल में किन संयन्त्रों व उपकरणों की आवश्यकता है उसे पूरा करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।


उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड अस्पताल बनाये जाने हेतु शासन स्तर से भरपूर सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने इस मौके पर अस्पताल संचालक व उपस्थित अधिकारियों से भी गम्भीरतापूर्वक विचार विर्मश किया। उन्होंने डेडिकेटेड अस्पताल के अन्तर्गत 150 बेड आई0सी0यू0 और 150 बेड आइसोलेशन का बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डेडिकेटेड अस्पताल बनाये जाने हेतु बृहद एवं व्यापक रुप से सभी समुचित तैयारी करने के निर्देश दिये। नारायणा अस्पताल के सचिव, अमित नारायण ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता, उपलब्ध संसाधनों एवं उपकरणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रर्याप्त बेड, भवन एवं संसाधनों की उपलब्धता है। जिन संयन्त्रों व उपकरणों की अतिरिक्त आवश्यकता है उसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, सी0एम0ओ0 डा0 अनिल कुमार मिश्रा, ए0सी0एम0ओ0 डा0 ए0पी0 मिश्रा, डा0 अंकित दुवे, डा0 मृदुभुषण आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ