युवती समेत दो की बुखार से मौत....

संदीप मौर्य 


उंचाहार । उंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत अलग अलग दो गांवो मे बुखार की चपेट मे आने से युवती समेत दो की मौत हो गई है। बताते चले कि कोतवाली के गांव झेदीकापुरवा निवासिनी मालती देवी 22 वर्ष पुत्री रामलौटन को बुखार तेज आने के बाद उसकी मौत प्राइवेट अस्पताल मे उपचार के दौरान हो गई है।


वहीं कोतवाली के गांव गोकना निवासी अमरनाथ 60वर्ष पुत्र शिवशंकर को बुखार आने पर प्राइवेट अस्पताल मे मौत हो गई है।जिसमे सीएचसी के अधीक्षक डा आर बी सिंह यादव ने बताया कि दोनो गांवो मे स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ