विद्यालय प्रबंधकों के साथ सदर विधायक की हुई बैठक.....
प्रकाश शुक्ला
फीस वसूली पर हुआ अहम निर्णय
उन्नाव | कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते लाॅकडाउन की स्थितियों में कई माह से अभिभावको व स्कूल प्रबन्धकों के बीच फीस को लेकर चल रहे प्रकरण पर सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा जिला निगरानी समिति की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखने के फलस्वरुप विकास भवन में जिलाधिकारी की उपस्थिति में बड़े स्कूलों के प्रबन्धको व अभिभावक संघ की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सदर विधायक द्वारा रखे गये मुद्दो को विद्यालय प्रबन्धकों ने सहर्ष स्वीकृति दी। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोई भी विद्यालय फीस नही बढ़ायेगा। इसके अलावा अतिरिक्त रुप से कोई शुल्क नही लेगा तथा 25 प्रतिशत कटौती करने का आश्वासन दिया। बैठक में हुये निर्णय के प्रति सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सभी प्रबन्धकों का आभार जताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें