विधायक सुरेन्द मैथानी ने पीडित विकलांग को दिया न्याय दिलाने का भरोसा...

संजय मौर्य 


राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल मिला विधायक से


कानपुर | विकलांग व्यक्ति जौहर अली के साथ मारपीट गाली गलौच करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की मा़ंग को लेकर आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल गोविन्द नगर विधानसभा विधायक सुरेन्द मैथानी से मिल कर कार्यवाही की मांग किया | विधायक सुरेन्द मैथानी ने विकलांग जौहर अली के उत्पीडन के मामले में अधिकारियों से बात कर न्याय का भरोसा दिलाया |


राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की कुछ अराजक तत्व माहौल खराब करने की नियत से विकलांग जौहर अली के साथ मारपीट कर उत्पीडन किया | पुलिस कार्यावाही नहीं कर रही है | आज ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, मोईनुद्दीन, हाजी अलाउद्दीन, डाक्टर रहमत, प्रिन्स, शैलेन्द्र, सादिक आदि शामिल थे |


टिप्पणियाँ