R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
रवि मौर्य
बीकापुर | विधायक शोभा सिंह चौहान के पुत्र व प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान ने कल गुरुवार की शाम को आरआईडीएफयोजना के अंतर्गत तीन सड़कों धरमलपुर संपर्क मार्ग, बुधौली संपर्क मार्ग, व पिरखौली के जगदीशगंज बाजार से मड़हा पुल तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। डॉ अमित सिंह चौहान ने बताया
कि शेष बचे डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क कच्ची नहीं बचेगी। सारी सड़कों का डामरीकरण कर दिया जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, रामअभिलाख यादव, सोनू सिंह प्रधान लखौरी, लल्ला सिंह, राजकरन रावत, श्रीप्रकाश यादव, सतीश मौर्या सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें