वीडियोज के प्रसारण के संबंध में जारी हुआ रोस्टर, डीआईओएस ने दी जानकारी....

प्रमुख संवाददाता 


प्रोजेक्ट ई-ज्ञान गंगा के अंतर्गत पठन-पाठन हेतु कक्षावार- विषयवार लेक्चर वीडियोस के माध्यम से कराया जाएगा पठन-पाठन:-डीआईओएस


लखीमपुर खीरी । जिला विद्यालय निरीक्षक हयात अली अंसारी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालयों का संचालन वर्चुअल स्कूल के रूप में किया जाना है। जिसके अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षावार,विषय वार शैक्षणिक वीडियोज का प्रसारण एवं ऑनलाइन अध्ययन सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट ई-ज्ञान गंगा के अंतर्गत पठन-पाठन हेतु कक्षावार विषय वार लेक्चर वीडियोज के माध्यम से पठन-पाठन कराया जाएगा। उन्होंने वीडियोज के प्रसारण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दूरदर्शन उत्तर प्रदेश चैनल पर कक्षा 10 से 12 तक सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 1:00 से 2:00 तक, दोपहर 2:30 बजे से 3:00 बजे तक, दोपहर 3:30 से 5:00 तक, शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक एवं स्वयं प्रभा चैनल पर 22 नंबर पर कक्षा 9 एवं कक्षा 11 हेतु सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक, सायं 4:30 से 6:30 तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त दूरदर्शन उत्तर प्रदेश डीडी यूपी तथा स्वयं प्रभा चैनल नंबर 22 प्रसारित किए जा रहे हैं शैक्षिक वीडियोज माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किए गए है। जो छात्र छात्रा किन्ही कारणों से दूरदर्शन उत्तर प्रदेश एवं स्वयं प्रभा चैनल पर लाइव प्रसारण नहीं देख पा रहे हैं। वह माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो से अध्ययन कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ