R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
रायबरेली | वैश्विक महामारी कोविड-19 देश ही नहीं विश्व के लिए चुनौती है। इस घातक महामारी से सुरक्षा के लिए दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में एनएसएस इकाई द्वारा कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से महाविद्यालय में आने वाले सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाता है। इस हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर मास्क फेस शील्ड आदि कोविड-19 की सुरक्षा संबंधी सभी संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है। महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक इस हेल्प डेस्क पर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि "कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करके
स्वयं एवं समाज को इस घातक बीमारी से बचाया जा सकता है। एनएसएस के स्वयंसेवक इस महामारी से बचाव के लिए जन जागरण अभियान के माध्यम से कीर्तिमान स्थापित किया है।" एनएसएस प्रभारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे एनएसएस के स्वयंसेवक आयुष मंत्रालय के बताए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड-19 से बचाव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव, एनसीसी एएनओ डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव, डॉ राकेश, सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे। हेल्प डेस्क पर विजय, शिव बहादुर और विनय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें