उन्नाव मे चोरों ने साफ किए दो जगह अलग-अलग अपने हाथ...

प्रकाश शुक्ला 


दोनों पीडितों ने कोतवाली में दिया प्रार्थनापत्र


उन्नाव | शहर कोतवाली के दो चौकी क्षेत्रों में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवर व मोबाइल समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। भुग्तभोगियों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए चोरी गया माल बरामद कराने की गुहार लगाई है। घटना नं.01— सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र का है। यहां चोरों का निशाना बने मगरवारा गांव के चिकवाही मोहल्ला निवासी नफीस पुत्र अब्दुल सकूर। बकौल नफीस रोज की तरह उनका पूरा परिवार रात में गहरी नींद में सो रहा था। इसी बीच पीछे की दीवार से चढ़ कर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखें 40 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए।


पीड़ित के मुताबिक सोने के जेवरों में ढाई तोले का हार, 2 तोले की झुमकी, 2 अंगूठी, 1 मांग टीका व 2 सोने की जंजीर के अलावा 750 ग्राम वजनी चांदी की पायल व एक मोबाइल फोन चोरों ने पार किया है । सुबह जागने पर जब घर वालों ने अलमारी का हाल देखा तो हाय तौबा मच गयी। नफीस के मुताबिक तकरीबन हर रोज जीने का दरवाजा बंद रहता था। बीती रात लापरवाहीवश दरवाजा खुला रह गया । 112 नंबर पर घटना की जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पीआरवी के सिपाहियों ने चौकी और कोतवाली पुलिस से सम्पर्क करने की बात कही। चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। नफीस ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना नं.02— सदर कोतवाली के दही चौकी क्षेत्र के राजेपुर नई बस्ती मनोहर नगर की है। यहां चोरों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री राधा के घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर ज्यादा तो नहीं पर 51 हजार रुपए व बेटे राज का एंड्रायड मोबाइल फोन उठा ले गए। राधा के अनुसार उनके पति विजय कुमार पेशे से ड्राइवर हैं, जबकि बेटा राज पान मसाले की मार्केटिंग का काम करता है। राज ने फाइनेंस पर मोबाइल लिया था जिसकी अभी पूरी किस्तें भी नहीं जमा हुई है। उस मोबाइल में राधा के जरूरी दस्तावेजों का डेटा भी था। राधा के पति विजय कुमार पुत्र नर्मदेश्वर ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली में दी है।


टिप्पणियाँ