ट्रैक्टर की टक्कर से विक्रम पलटा दो लड़कियों की मौत.....

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर | हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे आधारी के पुरवा के पास विक्रम मे ट्रैक्टर की टक्कर लगने से विक्रम पलट गया जिसमें सवार दो बच्चियां दबकर घटनास्थल पर मौत हो गई हथगाम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए डॉक्टर ने देखकर मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आदित्य सिंह मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही की ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैट्रैक्टर हथगांव का बताया जा रहा है


जो बिना नंबर के था हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत इदरीशपुर ।नाथूपुर। मजरे शाहपुर निवासी पूजा देवी 18 वर्ष पुत्री सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा थाना हथगाम।



फतेहपुरथपकी 2 वर्ष पुत्री प्रदीप कुमार निवासी घोसिन का पुरवा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर की घटनास्थल पर दबकर मौत हो गई जबकि सुरेंद्र कुमार की 3 पुत्रियां थी 2 वर्ष पूर्व एक पुत्री मीना देवी की मौत हो चुकी है बड़ी पुत्री अनुसूया पत्नीप्रदीप कुमार है अनुसुइया भी घायल है परिवार में भाई विरेंद्र कुमार व माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है पूजा।थपकीअनुसुइया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम से इलाज करा कर वापस घर लौट रही थी


टिप्पणियाँ