R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
लखनऊ | आज से ठीक एक साल पहले रिलीज फिल्म "थेथर चला देश सुधारने "का शानदार सफर का एक साल पूरा होने पर भी बड़ी सादगी के साथ फ़िल्म के किरदारों ने इस जश्र को मनाया, हालांकि पूरी टीम को इस बात का काफी मलाल है फ़िल्म में अहम किरदार अदा कर रहे विनोद कुशवाहा के मुताबिक यह फ़िल्म एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म है इसमें समाज के एक दर्शन को फ़िल्ममया गया है।
सामाजिक कुरीतियां , पाखंड एवं अंधविश्वास पर करारा चोट करते हुए, एक सामाजिक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भोजपुरी भाषा मे बानी "थेथर चला देश सुधारने" जो 17 अगस्त 2019 को रिलीज हुई है । उसमें विनोद कुशवाहा ने डॉक्टर इरशादएवम उनकी पत्नी संजू सिंह, जो कि एक प्रसिद्ध लोकगायिका है उनके द्वारा बेगम सलमा तथा मुख्य किरदार के रूप में विनोद ( प्रेम प्रकाश) द्वारा " थेथर"(पागल) का रोल किया गया है । यह फिल्म कुमार रमेश जी द्वारा एंगल म्यूजिक कंपनी से रिलीज की गई है। इस फिल्म की शूटिंग डॉ परमात्मा मौर्य के अस्पताल "भारत न्यूरो सेंटर "में में की गई है। इसमें डॉक्टर के रूप में डॉक्टर परमात्मा मौर्य का किरदार भी अहम है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें