R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र में शनिवार को डूबे युवक का शव सोमवार सुबह सोनिक रेलवे स्टेशन स्थित नहर पुल के पास झाड़ियों में मिला। सूचना पर पहुंचे पिता ने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की। युवक की मौत पर स्वजन में कोहराम मच गया। उसके साथ डूबे दूसरे युवक का शव शनिवार को ही मिल गया था, जबकि इसकी तलाश एसडीआरएफ कर रही थी।
शनिवार शाम फतेहपुर चौरासी के तकिया के पास चौधरी खेड़ा स्थित शारदा नहर में चार दोस्त नहाने गए थे। जिसमें तेज बहाव के चलते दो युवक डूब गए थे। इसमें सैंता निवासी शादाब का शव कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसी दिन खोज लिया था। लेकिन विजय का कुछ पता नहीं चल सका था। इसके बाद रविवार को एसडीएम की मांग पर लखनऊ से एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम आई थी। टीम ने रविवार सुबह करीब 11 बजे नहर में रेस्क्यू कर युवक की खोज शुरू की थी, लेकिन युवक नहीं मिला था। इसके बाद टीम रात में बांगरमऊ कोतवाली में रुकी और सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया। कुछ समय बाद जब जानकारी मिली कि एक युवक का शव अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सोनिक रेलवे स्टेशन के पास शारदा नहर की पुरवा ब्रांच पुल के पास झाड़ियों में फंसा मिला है, तो उसके पिता ने वहां जाकर देखा। पिता ने दिवंगत की पहचान अपने बेटे विजय के रूप में की। पिता ने बताया कि विजय उन्नाव में बेकरी की दुकान चलाता था और वे उसके कारोबार में हाथ बटाते थे। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। बेटे की मौत पर पिता के अलावा अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें