शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर प्रधान ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात...

संदीप मौर्य 


प्रधान के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने डीएम से मांगी रिपोर्ट


बेहटा कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत व स्थाई चिकित्सक तैनात करने के दिए निर्देश


रायबरेली। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहटा कला गांव की प्रधान शशी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री जी ने प्रधान की ओर से दिए गए राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव पर जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत कराने व अस्थाई चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को ग्राम प्रधान श्रीमती सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात की।


प्रधान श्रीमती सिंह ने सीएम को अवगत कराया कि 1885 अट्ठारह सौ पचासी में स्थापित गांव में मिडिल स्कूल के बाद कोई शिक्षा की व्यवस्था नहीं हो पाई है। लालगंज सरेनी के मध्य स्थित उक्त गांव के 20 किलोमीटर परिध में कोई राजकीय इंटर कॉलेज नहीं है। इससे युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कतें होती है अगर राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना हो जाए युवाओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। जिससे उनका का भविष्य उज्जवल होगा। स्कूल के लिए गांव में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। प्रधान ने जमीन का प्रस्ताव वखेतौनी भी सीएम को दी है। इसके साथ ही गांव में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो आजादी के पूर्व का बना है उसको ऊंचीकृत कराने के साथ ही भवन की मरम्मत कराने की मांग रखी। इसके साथ ही अस्पताल में अस्थाई रूप से चिकित्सक की तैनाती कराने की मांग की है। युवाओं के लिए व्यायाम शाला व स्टेडियम बनवाने की मांग की। ग्राम पंचायत के मजरे पूरे नोखे राय के पुरवा को जाने वाले मार्ग पर पडने वाले नाले पर पुल बनवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने प्रधान की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। वहीं अस्पताल की मरम्मत कराने व अस्थाई चिकित्सक की तैनाती कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधान द्वारा निशुल्क ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए शाबाशी दी साथ ही गांव के अन्य विकास कार्यों के लिए व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शिव गोपाल सिंह, पवन कुमार सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रामू, अखिलेश प्रताप सिंह शामिल रहे।


टिप्पणियाँ