R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
पुनिता कुशवाहा
नशा मुक्त भारत बनाने के लिए शिक्षा केंद्रों को ड्रग्स फ्री बनाया जाए..
कानपुर l शिक्षा के मंदिरों को नशे के रोग से ना बचाया गया तो वहां से निकले बीमार निराश और हताश युवा ही देश को आत्मनिर्भरता की पटरी से उतार देंगे ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विमला नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज कानपुर के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत फैमिली हॉस्पिटल में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं, श्री ज्योति बाबा ने आगे बताया कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षा के केंद्र काकादेव में नशे की भैयावह तस्वीर सामने आई है
यदि इससे सीख ले कर हमने बच्चों के बचपन को नशे के रोग से बचाने का गंभीर सामाजिक प्रयास न किया तो देश में कोरोना से बड़ी महामारी जन्म ले लेगी l श्री ज्योति बाबा ने कहा कि हमें बिहार के मुख्यमंत्री के शराब प्रतिबंध को निडरतापूर्ण लगाने की सराहना करने के साथ उनके दिखाए मार्ग पर उत्तर प्रदेश की सरकार को महिला हिंसा शोषण अत्याचार व्यभिचार से बचाने के लिए जन दबाव बनाकर लागू करवाकर भारत के अमर शहीदो के प्रति यही सच्चा सम्मान होगा l संयोजक फैमिली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजीत सचान ने बताया कि योग ज्योति इंडिया नशा मुक्त भारत अभियान को साकार करने के लिए नशा एवम कोरोना मुक्त जन जागरूकता रथ वर्चुअल मीटिंग्स नशा मुक्त शपथ पत्र गंगा मार्च पुतला दहन के साथ साइकिल मोटरसाइकिल जागरुकता मार्च बड़े स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत जोड़ते हुए करेगी ,संस्था ने वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख किशोर व युवाओं को तंबाकू उत्पादों के सेवन से हतोत्साहित कर कैंसर के मुख में जाने से बचाने का लक्ष्य रखा है हम सोशल मीडिया के द्वारा जाति धर्म व भाषा से ऊपर उठकर नशा मुक्त भारत के लिए काम करने वाले भारतीयों को जोड़कर नशा मुक्ति युवा ज्योति को घर घर पहुंचाएंगे l अन्य प्रमुख प्रेस वार्ता में भाग लेने वाले सर्व श्री आलोक मेहरोत्रा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी,इत्यादि थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें