सीतामढ़ी मंदिर के बंद होने के बावजूद श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आ रहे

विजय तिवारी 


सीतामढ़ी | भदोही जनपद के श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मंदिर बंद होने के बावजूद मां वैदेही के भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे है। बतादें सीतामढ़ी धार्मिक एवं पौराणिक स्थली श्री सीता समाहित स्थल मंदिर को बंद होने से दुकानदारों के रोजी रोटी का संकट बढ़ गया था। वही मां वैदेही का दर्शन करने भक्तों को आता देख अब दुकानें भी खुलने लगी हैं। वहीं दुकानदारों के ऊपर जो रोजी रोटी का खतरा मंडरा रहा था। उसमें अब काफी राहत देखने को मिल रही है।



वैश्विक महामारी करोना वायरस के कारण पूर्व से ही मंदिर बंद कर दिया गया था। अगस्त माह से खोलने की घोषणा की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए।


पुन: सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मंदिर व हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं मंदिर बंद होने के बावजूद श्रद्धालुं आ रहे हैं और मंदिर के बाहर से ही मां वैदेही का दर्शन पूजन करते भक्तों को देखा जा रहा है।  वहीं दुकानदारों का कहना है कि हम लोग अपनी दुकानें खोल रहे हैं और इस समय धीरे धीरे जगत जननी माँ जानकी के भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे हैं। जिसको देखकर दुकानदारों में आशा की किरण जगी है। हालांकि महर्षि वाल्मीकि आश्रम एवं लवकुश कुमारों की जन्मस्थली एवं मां जानकी मंदिर, दवासा नाथ शिव मंदिर, व नौनी बाबा आश्रम खुला हुआ है। और यहां पर सामाजिक दूरी बनाकर दर्शन पूजन कराया जा रहा है।


टिप्पणियाँ