सरकार की अनदेखी से किसान तबाही के कगार पर....

रवि मौर्य 


पूर्व मंत्री ने खाद की कालाबाजारी पर कठोर कदम उठाने की मांग की


अयोध्या | सपा के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश का किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है पर आज वह प्रदेश सरकार की अनदेखी से पूरी तरह बर्बाद व तबाह हो रहा है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर किसान यूरिया खाद के लिए मारा-मारा फिर रहा है।


शहर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि यूरिया की इस कदर कालाबाजारी हो रही है कि एक सप्ताह पूर्व पैसा जमा करने के बावजूद उन्हें स्वयं खाद नहीं मिली। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अविलंब खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि किसानों के लिए दूसरी समस्या लावारिश पशु बन गए हैं। अकेले मिल्कीपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं के हमले में लगभग दर्जनभर लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, रोजाना इन पशुओं की किसी न किसी कारण मौत भी हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गौ पूजा करते हैं, उन्हें इस समस्या के निराकरण के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। बीकापुर क्षेत्र के रामदासपुर मझौली गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में घायल बच्चे के लखनऊ में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि छह घंटे तक कोरोना जांच के नाम पर उसका इलाज ही शुरू नहीं हुआ, जिसकी बाद में मौत हो गई। उन्होंने सरकार से सभी मृतकों के परिजन को 25-25 लाख रूपये देने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में करंट, घर व पेड़ गिरने, तालाब में डूबने, बिजली गिरने आदि से हो रही मौतों पर इसे दैवीय आपदा मानते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित पांच लाख रूपये अविलंब प्रदान करने की मांग की।


टिप्पणियाँ