संजीत यादव के मामले को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला...

संजय मौर्य 


कानपुर | विगत 2 माह पूर्व बर्रा निवासी संजीत यादव के अपहरण के बाद हत्या किये जाने से हताहत उनके परिजनों के साथ आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी  ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिलकर 6 सूत्री मांग पत्र देकर अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग की।


कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से कहा कि 22 जून को अपहरण के बाद हत्या किये जाने के बावजूद संजीत यादव की बाॅडी पुलिस द्वारा आजतक ढूढ़ी नही जा सकी न ही दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिख करके कार्यवाही की गई तथा फिरौती मे जिस बंैग का इस्तेमाल किया गया था उसको भी ढूढ़ पाने मे पुलिस नाकाम रही हैं। हत्या मे प्रयोग की गई रस्सी आजतक बरामद नही की गई जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन अपने पुलिस कर्मचारियों को बचाने की नियत से कार्यवाही मे हीला हवाली कर रही हैं।


कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर भी दिलाया की उपरोक्त प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के लिए परिवारी जनो को आश्वस्त किया गया था लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई और ऐसा प्रतीत होता है कि उसे ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया है ताकि घटना की सच्चाई सामने न आ सकें। क्योकि इसमे पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी भी संदिग्ध हैं।


कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से कहा कि मृतक परिवारीजनो के पास कोई आय का साधन नहीं है जिससे घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है मृतक संजीत यादव ही पूरे परिवार का भरण पोषण का एकमात्र सहारा था इन परिस्थितयोें मे मृतक की बहन को सरकारी नौकरी दिलाई जाये जिसके लिए आपने भी आश्वस्त किया था जिलाधिकारी ने सभी बिन्दुओं पर विचार कर अविलम्ब कार्यवाही कराने के लिए प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया।


प्रीतनिधि मण्डल मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज यादव, शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, पूर्व संसद राजाराम पाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष  कनिष्क पाण्डेय, विधायक सोहिल अंसारी, विकास अवस्थी और संजीत यादव के पिता चमन लाल शामिल थें।  


टिप्पणियाँ