प्रकाश शुक्ला
हसनगंज | उन्नाव बरसात में जलस्तर सई नदी का बढ जाने से आस पास के एक दर्जन से अधिक किसानों की एक सैकड़ा बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गाँव रसूल पुर बकिया , अहमदपुर टकटौली , फकरूकदीन पुर , बिचपरी नींदेमऊ , हसनगंज मोहान भोगला आदमपुर बरेठी सई नदी के किनारे बसे गाँव के किसानों की धान की फसल जलस्तर बढ़ने से जलमग्न हो गई
किसानों में नरेश रावत , अभिलाष तिवारी , जगदेई , भगवती प्रसाद ,संगीता , जगन्नाथ , सूरज , राम भजन आदि किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल बहुत ही अच्छी थी लेकिन अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से धान की लहराती फसल जल मग्न हो गई जल स्तर लगातार बढ़ रहा है लेकिन क्षेत्रीय लेकपाल फसल का नुकसान का आकलन करना मुनासिब नही समझ रहे है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें