साप्ताहिक लाॅकडाउन को लेकर उन्नाव पुलिस और लोगों का हाल तुम डाल डाल हम पात पात जैसा....
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव | शहर उन्नाव के हर मुख्य चौराहों पर लाक डाउन का पालन कराने हेतु उन्नाव पुलिस मुस्तेद है । लखनऊ बाईपास, आईबीपी चौराहा, बडा चौराहा छोटे चौराहे गांधी नगर तिराहा सभी जगह सख्ती के साथ लाक डाऊन का पालन कराया जा रहा है । पुलिस व प्रशासन को समझाने के बाद भी लोग नहीं मानने को तैयार नहीं है और अनावश्यक अपने अपने घरों सै निकल रहे हैँ ।
उन्नाव के अलावा कानपुर हरदोई के साथ साथ बांगरमऊ मल्लावा सफीपुर आदि नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के गांव में कहीं भी पूर्ण रूप से लॉकडाउन का असर नजर नहीं आया कई ग्रामों में तो जिला प्रशासन के लॉक डाउन क्री धज्जियां उडाते हुए लोगों ने और दुकानदारों के द्धारा बाजार लगाकर पूर्णता लॉक डाउन का बहिष्कार करते हुए और संबंधित थाना क्षेत्र के कर्मठ ईमानदार योद्धाओं का भरपूर सहयोग लेते हुए दिखाई दिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें