रिपोर्टिंग करने गये पत्रकार को मुंशी ने खदेड़ा.....

दीपक कुमार


जगतपुर (रायबरेली) - सरकार चाहे जिसकी रही हो अपने आप को सभी का खास बनकर जगतपुर कोतवाली में तैनात एक मुंशी द्वारा लगातार कोतवाली में अपनी मनमर्जी से रात के अंधेरे में गलत कार्यों को अंजाम दिलवाने में लगा हुआ है। स्थानांतरण होने के बाद भी जगतपुर छोड़ने को तैयार नहीं। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र में चाहे लकड़ी कटाई हो, या अवैध शराब का धंधा, अवैध मिट्टी खनन हो, या वाहन चेकिंग के नाम से लोगों से धन उगाही का रेट निर्धारित करके थाने के एक मुंशी द्वारा लगातार इन कार्यों का संपादन किया जाता है।


नए कोतवाल के आने के बाद अवैध मिट्टी खनन पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग गांव में अवैध खनन को रोकने के लिए सिपाहियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके परिणाम स्वरूप 3 दिनों में चार ट्रैक्टर द्वारा अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया। वाहन मालिकों द्वारा मुंशी से साठगांठ करके वाहनों को छुड़ाने का प्रयास किया गया। एक पत्रकार द्वारा थाने के अंदर पकड़े गए वाहनों की फोटो कर ली गई। जिसको लेकर काफी वाद विवाद हुआ। और मजबूर होकर वाहन स्वामियों से ली गई धनराशि वापस करनी पड़ी। स्थानांतरण के बाद भी लंबे समय से मुंशी का थाने में जमे रहने की वजह से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। नाम ना छापने की बात पर ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया जा रहा है हर मामले में क्षेत्र की गरीब जनता से धन उगाही की जाती है।


टिप्पणियाँ