रेल निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन...

 


वशिष्ठ मौर्य 


रेल बचाओ, देश बचाओ, का नारा देते हुए किया धरना प्रदर्शन


देवरिया-आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने रेलवे के निजीकरण , निगमीकरण के विरोध में "रेल बचाओ देश बचाओ" का आवाह्न करते हुए रविवार को एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन भटनी शाखा कार्यलय पर शाखा संगठन मंत्री का. मनोज सिंह के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे रेलवे के निजीकरण,निगमीकरण के बिरोध एवं पुरानी पेंशन योजना, लार्जेस्ट स्कीम पुनः लागू करने तथा आउट सोर्सिंग जैसे अन्य मुद्दों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।।


प्रदर्शन में मुख्य रूप से का.लक्ष्मण प्रसाद, कामरेड बहन श्रीमती चंद्रावती देवी,अनिल कुमार,आलोक सिंह,राकेश सिंह,पुरुषोत्तम मणि तिवारी, ए.के.गुप्ता, बलिश्टर यादव,रामानंद यादव,हरेराम यादव, के.के.पांडेय,उमेश शर्मा,राशिद अहमद,रमेश मिश्रा,अमितेश कुशवाहा,पुरन वासकी,उपेन्द्र यादव,जय किशुन राजभर,सुरेन्द्र कुमार,धर्मवीर कुमार,.बैद्यनाथ यादव सहित सैकड़ों कामरेड उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ