R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
रवि मौर्य
अयोध्या।राम नगरी अयोध्या से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ा यात्री ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने बंद करते हुए इन ट्रेनों को वाया रायबरेली होकर चलाने का आदेश जारी कर दिया हैं। अयोध्या के लोगों का अब यह कहना है कि एक तरफ जहां अयोध्या के विकास की बात कर रहे हैं वही इतनी पुरानी इस रूट की ट्रेनों को बंद करके आखिर रेलवे बोर्ड क्या मैसेज देना चाह रहा है यहां ट्रेनें बढ़ाने सुविधा बढ़ाने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ 3 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों को बंद करके अयोध्या वासियों को क्या संदेश देने की कोशिश की जा रही है
यह तो समझना अभी मुश्किल है लेकिन आगे देखना यह है कि अयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन की कितनी सूरत और सीरत बदलती है और कितनी ट्रेनें यहां से होकर गुजरती हैं जो अयोध्या फैजाबाद आसपास के शहरों के लोगों को भी आसान सफर मुहैया कराने में कामयाबी हासिल होती है रेलवे बोर्ड ने किया ट्रेनों का रूट डायवर्जन। अयोध्या से गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेन अब गुजरेगी रायबरेली होकर। दून हावड़ा एक्सप्रेस अप डाउन, धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस अप डाउन, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस अप डाउन अब नहीं गुजरेगी अयोध्या से। रेलवे बोर्ड ने जारी की अधिसूचना। 36 ट्रेन व 18 जोड़ी ट्रेन का हुआ है रूट डायवर्जन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें