पुनिता कुशवाहा
कानपुर | कोरोना संक्रमण जिस गति से अपने पैर पसार रहा है, को देखते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने यह माँग की है कि सभी सरकारी कार्यालयों में विशेष सतर्कता बरतते हुए सरकारी आदेशों के अनुरूप एक विशेष सामाजिक दूरी बनाये हुए कार्य सम्पन्न कराए जाए। सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जाँच अवश्य कराई जाए। साथ ही माश्क व सैनिटाइजेशन की अनिवार्यतः हर कार्यालय में सुनिश्चित की जाए।
इस सम्बन्ध में श्री अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारी को परिषद लिखित रूप से निरंतर अवगत कराती रही है। संक्रमण से जिस तरह से हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं, की भी ड्यूटी में विराम देते हुए एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण से बचा रहे। परिषद के श्याम सिंह, सुरेन्द्र सिंह गौर,रमेश सचान,विष्णु कुमार पाल,प्रत्यूष द्विवेदी, विनोद, अविनाश, राज कुमार, मंजूरानी कुशवाहा, सुनीता वैश,इं.ए एन द्विवेदी,संतोष तिवारी, बचाऊ सिंह, राम स्वरूप, आनंद बाजपेयी,अविनाश दीक्षित, अजीत निगम,पारसनाथ,अरुण मिश्रा, शशांक त्रिवेदी, मनोज झा, अमित श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र अवस्थी, संध्याकांत सक्सेना, शिशिर सक्सेना, विकास सक्सेना, आलोक यादव, उमा शंकर यादव, हरीश श्रीवास्तव, प्रेम शुक्ला, अजय द्विवेदी, अभय मिश्रा,प्रमोद,संजय तिवारी, सुशील तिवारी, अब्दुल लईक खाँ, एस एम जेड नकवी, आशीष त्रिपाठी, श्याम पाण्डेय, कोमल सिंह, जसकरन शाक्य, अजीत सिंह चौहान, रणधीर सिंह, अजय सिंह, दिनेश निगम आदि ने परिषद की माँग को न्यायोचित बताया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें