राजस्व टीम की पैमाइश पर उठे सवाल...

संदीप मौर्य 


जगतपुर | रायबरेली वादी का हित सर्वोपरि मानकर पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम ने पैमाइश की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी पैमाइश टीम ने इस झगड़ा तो सुलझाया नहीं तमाम झगड़ो का बीज बो दिया है मामला ऊंचाहार तहसील के जगतपुर का है जहां पर राजेश त्रिवेदी और रामखेलावन के बीच चल रहे भूमि विवाद की पैमाइश करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी व लेखपाल चंदभान सिंह अमर बहादुर सिंह ने व राकेश कुमार ने भूमि संख्या तेरह पचासी की पैमाइश के दौरान ने गाइडलाइन का पूरा उल्लंघन किया



किसी स्थाई बिंदु नाला सिचाई नाली चकरोड कुआँ सीमा पत्थर को आधार नहीं माना और मनमाने तरीके से पैमाइस कर दिया राजस्व टीम की मनमानी से पड़ोसी किसानों में आक्रोश रबना हुआ है किसानों ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है


टिप्पणियाँ