पुलिस ने ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव सहित 45 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा....
संजय मौर्य
संजीत हत्याकांड को लेकर परिजनो की मदद कर रहे वकीलों पर किए गए फर्जी मुकदमों पर बार एसोसिएशन के प्रत्याशी बलजीत सिंह यादव ने सरकार एवं प्रशासन को बुरी तरह से घेरा
कानपुर संजीत यादव परिजनों के न्यायिक सहयोग में ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। न्यायिक प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं के भारी विरोध में हुए रिहा। पीड़ित व न्याय से वंचित परिवारों के हित में सामाजिक संगठनों द्वारा आवाज उठाने को पुलिस मानती है अपराध पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में पूरी तरह फेल कानपुर पुलिस पीड़ित परिवार सहित सामाजिक लोगों पर कर रही है पद का दुरुपयोग। ऑपरेशन विजय बिना रुके, बिना झुके, अपने सिद्धांतों पर चलता रहेगा। गैर राजनीतिक, अभियान ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा संजीत यादव हत्या व अपहरण कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु किए जा रहे सहयोग से खफा कानपुर पुलिस द्वारा दिनांक:- 25 अगस्त 2020 को ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} के आवास पर भारी फोर्स के साथ पहुंचकर हिरासत में लिया व करीब 12 घंटे अज्ञात स्थान पर रखकर शांति भंग में न्यायालय में पेश किया। जहां पुलिस अधिकारियों के दबाव में बिना जमानत दिए सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का प्रयास किया गया। जिसकी जानकारी होने पर ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के न्यायिक प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने ACM-1 न्यायालय पहुंचकर भारी विरोध जताया व तत्काल जमानत न देने पर न्यायिक आंदोलन की चेतावनी दी। जिसके बाद ACM-1 ने जमानत स्वीकार करते हुए, तत्काल ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रिहाई का आदेश जारी किया। हिरासत से रिहा होने के बाद ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि कानपुर पुलिस पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में पूरी तरह फेल है, व अपनी विफलता को छिपाने के लिए समाज हित में पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के पदाधिकारियों द्वारा उठाई जा रही आवाज को दबाने के लिए स्वयं हमारे व हमारे वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित 40 लोगों पर थाना- नौबस्ता में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा समाज हित में उठाई जा रही पीड़ितों की आवाज को दबाने में कानपुर पुलिस द्वारा किए जा रहे पद का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग अपने सिद्धांतों पर बिना रुके, बिना झुके लगातार चलता रहेगा। यदि कानपुर पुलिस द्वारा पीड़ितों व पीड़ितों की आवाज उठाने वाले लोगों के साथ किए जा रहे दमनकारी रवैए में बदलाव नहीं आया तो ऑपरेशन विजय एक प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने पर विवश होगा।और वकीलों ने एसएसपी से बात की और मुक़दमा वापस लेने को कहा। इसमे एडवोकेट अनुराग यादव, सुधीर यादव, सुभाष गौड़ नरेश त्रिपाठी राकेश तिवारी अनुराग श्रीवास्तव एवं आदि वकीलों का हुजूम उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें