R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
रायबरेली | नसीराबाद थाना क्षेत्र के मट्टन नाले के पास ताश खेल रहे युवक पुलिस को देख भागे। पुलिस ने दौड़ाया तो चार युवक नाले में कूद गए। इनमें से तीन लोग तैरकर बाहर निकल गए मगर, एक युवक नाले में डूब गया। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परैया चौराहे के पास जाम लगा दिया। देर रात तक पुलिस मामला शांत कराने में जुटी रही।
एसआइ पुरुषोत्तम हमराही सिपाहियों के साथ जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ने के लिए देर शाम मट्टन नाले पर पहुंचे। उन्हें देख ताश खेल रहे लालजी, भोला पांडेय, शोभनाथ और रमेश भागे। पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया। चारों युवक अपने बचाव में मट्टन नाले में कूद गए। लालजी, भोला और शोभनाथ तो तैरकर बाहर निकल गए, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। मगर, रमेश पानी में ही डूब गया। यह देख गांव के लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। पुलिस को इस सब का दोषी बताते हुए लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। विवाद बढ़ता देख सर्किल की पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद डीह और सलोन की पुलिस भी वहां पहुंच गए। रात में सीओ राम किशोर सिंह भी नाले पर पहुंच गए और गोताखोर बुलाकर युवक की खोजबीन कराने के निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि फिलहाल पूरा फोकस युवक को ढूंढने पर है। बाद में जांच की जाएगी और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी गांव में शांति है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें