R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
रायबरेली | आखिर पुलिस भी हम सब की तरह एक आम इंसान होती है लेकिन दिन रात केवल जनता चैन की नींद सो सके इसलिए अपनी ड्यूटी करती है अगर मारपीट होती है तो सबसे पहले पुलिस ही पहुचती है अगर कोई चोरी होती है तो भी लोग पुलिस को ही बुलाते है शहर में कोई भी घटना हो तो मौके पर पुलिस ही पहुचती है लेकिन लोग पुलिस को इस तरह से बादनाम करेंगे कि जैसे लगता है कि ये सारे काम पुलिस ही करवा रही है आखिर पुलिस है कोई जादू की मशीन नही जो किसी घटना से पहले ही घटना स्थल पर पहुच कर उस घटना को रोक ले पुलिस तभी रोक पाएगी जब जनता पुलिस को पुलिस नही पुलिस मित्र समझे और इसकी मिशाल बने है शहर कोतवाल अतुल सिंह जिन्होंने सबसे हटकर रायबरेली में एक अलग छवि बनाई और आज जनता अतुल सिंह को रियल हीरो मानने लगी है और यही कारण है कि शहर कोतवाल को भारत सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया गया जहा एक ओर पुलिस के अधिकारी जनता से मिलते नही और सीधे मुह बात नही करते वही शहर कोतवाल जनता की समस्या सुनकर उसकी निष्पक्ष जांच करवा कर उचित कार्यवाही भी करते है अभी हाल ही में लॉक डाउन के दौरान अतुल सिंह के द्वारा न जाने कितने परिवारो को अपने पास से राशन उपलब्ध कराया तो किसी को दवा मंगा कर दी और तो और अगर कोई व्यक्ति अपनी परेशानी बताता था तो उसकी भी मदद की यही कारण है कि रायबरेली की जनता शहर कोतवाल अतुल सिंह की चारो ओर सराहना करती देखी जाती है ओर अब तक कोई शहर कोतवाल की कार्य शैली पर सवाल नही उठा सका जहा अतुल सिंह से शहर की जनता खुश रहती है वही विभाग के लोग भी अतुल सिंह से खुश रहते है एक पुलिस कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अतुल सिंह को कोई भी पुलिस कर्मी अगर काम सही से नही करता तो उन्हें बहुत गुस्सा भी आता है और उस पुलिस कर्मी को जमकर फटकार भी लगाते है और आगे के लिए हिदायत भी दे देते है कि काम के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी वैसे अतुल सिंह को चार्ज संभाले एक साल से ऊपर हो गया है लेकिन चार्ज संभालने के बाद से ही रायबरेली के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अनिल दुबे सुभाष कश्यप सचिन सोनकर सहित कई हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है वही टॉप 10 अपराधियों में से कई लोग अभी भी जेल में है जहां शहर कोतवाल अतुल सिंह किसी भी बेगुनाह को जेल न जाना पड़े इसकी लिए कभी कभी खुद ही विवेचना करने लगते है और अपने चौकी इंचार्ज से भी कह रख्खा है कि आप सभी लोग पुलिस की छवि को साफ सुथरा रख्खे और किसी भी फरयादी को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए
तभी आप और हम सब की मेहनत रंग लाएगी लोग पुलिस को पुलिस मित्र समझे आप लोग इस तरह से काम करे और जनता का भरोसा जीते वही अतुल सिंह ने जनता से भी अपील की है कि आप लोग पुलिस को पुलिस मित्र समझे क्योंकि पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी वही कहा कि किसी भी अपराधी को बक्सा नही जाएगा और मेरी कोशिश रहती है कि रायबरेली अपराध मुक्त बने*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें