R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
वन विभाग की 300 बीघे भूमि पर हो रही थी खेती उपजिलाधिकारी महराजगंज ने की कार्यवाही 11 सदस्ययीय टीम ने किया जमीन की पैमाइश प्रशासन ने जोतवा दिया धान की खड़ी फसल
बछरावां | रायबरेली महाराजगंज तहसील के राजस्व गांव उमरपुर में वन विभाग की 300 बीघे जमीन पर बोई गई धान की फसल को प्रशासन ने जोतवा दिया है जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी महराजगंज ने सरकारी जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है
जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी महराजगंज विनय कुमार मिश्रा द्वारा गठित की गई 11 सदस्यीय टीम द्वारा राजस्व गांव उमरपुर में भूमि पैमाइश का काम शुरू होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जाता है कि बछरावां रेंज के वन ब्लाक की उमर पुर की 300 बीघे जमीन पर अवैध तरीके से धान की फसल खड़ी पाई गई जिसे प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ट्रैक्टर से जोतवा दिया प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से भू-माफिया और वन विभाग के जिम्मेदार लोगों में हड़कंप मच गया और उनके हाथ-पैर फूल गए पैमाइस के लिए गठित टीम में कानूनगो श्री कांत पांडेय प्रदीप श्रीवास्तव के अलावा शिव कण्ठ गुप्ता विकास कुशवाहा गंभीर सिंह राकेश यादव रामकिशोर वर्मा संदीप पटेल राजेंद्र भारती राघवेंद्र सिंह अभिषेक पटेल और राजेंद्र सिंह शामिल रहे यह कार्रवाई स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी से दर्ज कराई गई शिकायत पर की गई है इनसेट अनजान बना रहा वन विभाग होती रही खेती महराजगंज रायबरेली क्षेत्रीय लोगो को माने तो उमर बन ब्लाक की सुरिक्षत वन भूमि पर करीब दो दशक से अधिक समय से खेती होती चली आ रही है जो बछरावां रेंज में तैनात लोगों के संज्ञान में है अब लोग अनभिगा बन रहे है यह तो एक नमूना है इसके अलावा खैरहनी अतरेहटा सहित कई अन्य वन ब्लाकों की वन भूमि पर भू माफियो का कब्जा है मजे की बात तो यह है कि शासन प्रशासन को हर माह भेजी जा रही रिपोर्ट में सुरिक्षत वन विभाग की अवैध कब्जे दारी की बात छुपाकर रिपोर्ट शून्य भेजता रहा जबकि वन विभाग की सुरिक्षत जमीन पर तमाम भूमाफिया का कब्जा है क्षेत्रीय वन अधिकारी बछरावां प्रभात कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि वन भूमि पर कब्जा नहीं है पट्टेदारों की जमीन की पैमाइस हो रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें