संजय मौर्य
कानपुर। बिठूर विधानसभा के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने दोपहर 2 बजे के लगभग भीतरगांव क्षेत्र के हरीपुर गांव में पहुंच हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में 11वीं रैंक व कानपुर जिले मे तीसरी रैंक 93.66प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा निधी द्विवेदी को पूर्व सीएम अखिलेश यादव के द्वारा भेजा गया
लैपटाप वितरण किया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी द्वारा मेघावी छात्र लैपटॉप वितरण के क्रम में हाईस्कूल/इण्टरमीडियट टॉप 51 की सूची में शामिल कानपुर नगर के 5 मेधावी छात्र छात्रायें 1-आदर्श कुमार गुप्ता- s/o रामकृष्ण गुप्ता निवासी- 28D- सुखऊ पुरवा नवाबगंज कानपुर (हाईस्कूल) 2- कु. आकांक्षा राजपूत D/o- भैरव प्रसाद निवासी- लुधौरी, सिंहपुर, कानपुर नगर (हाईस्कूल) 3- कु. अरिश्मा शेख D/o- आफताब अहमद निवासी- नियर मस्जिद नारामऊ कानपुर नगर, (हाईस्कूल) 4- कु. मधु यादव D/o- बाबू लाल यादव निवासी- नारायण पुरी नियर- रूचि पब्लिक स्कूल नौबस्ता कानपुर नगर, (इण्टर) 5- कु. निधि द्विवेदी D/o प्रमोद कुमार निवासी- ग्रा. हरीपुर ब्लॉक भीतरगांव घाटमपुर कानपुर (हाईस्कूल) सभी विधार्थी के घर पर जाकर लैपटाप प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। लैपटॉप पाकर बच्चें बहुत ही प्रसन्न हो गये और और बताया कि वह इस लैपटॉप से सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगें जिसमें यह लैपटॉप बहुत काम आयेगा। सभी विधार्थी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। सभी विधार्थियों ने कहा कि युवाओं की पसंद मा. अखिलेश यादव जी है हम प्रार्थना करते है समाजवादी सरकार 2022 में आये। सभी बच्चों एवं उनके परिवार ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी एवं विधायक अमिताभ बाजपेयी,पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला जी को धन्यवाद दिया। पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने कहा की समाजवादी सरकार आने पर सभी विधार्थियों को लैपटॉप दिया जायेगा एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। साथ में देवेंद्र भूषण अवस्थी, सर्वेश यादव, रविशंकर मिश्रा, दीपक तिवारी, रघुनाथ यादव, विराट वैभव तोमर,रानू तिवारी,रामबिहारी तिवारी,गोलू मिश्रा, सोम अवस्थी, लाखन विश्वकर्मा,घनश्याम शुक्ला,अनूप कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें