पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया...

संदीप मौर्य 


जगतपुर | रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा तालाब पाटने की वजह से बरसात का पानी घरों में घुस आया गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी सलोन से इसकी शिकायत की और कार्यवाही की मांग की मामला सलोन तहसील क्षेत्र के परहरी गांव का है


कहां के रहने वाले गोविंद पुत्र रामबहादुर, वासुदेव पुत्र औसान ,रमावती पत्नी रमेश आदि ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उनका आरोप है कि गांव में ही स्थित तालाब में आसपास बने घरों का पानी बरसात में जाता था परंतु गांव के ही कुछ लोगों द्वारा तालाब को पाट कर अवैध कब्जा कर लिया गया है इस वजह से 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से तालाब तक पानी नहीं जा पा रहा है इस वजह से यह सारा पानी घरों में घुस आया है जिस वजह से मिट्टी की बनी दीवारें पूरी तरीके से भी चुकी हैं और कभी भी गिर सकती हैं 24 घंटे जान माल का खतरा बना हुआ है साथ ही पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी इस मामले की शिकायत तहसील से लेकर थाना जगतपुर पुलिस में भी की मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई


टिप्पणियाँ