पंचायती चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी;संयुक्त आयुक्त ने जारी किया पत्र....

संदीप मौर्य 


ऊंचाहार।पंचायती चुनाव को लेकर भले ही सरकार ने अपने चुनावी तारिख की घोषणा नही किया है लेकिन विभागीय प्रक्रिया अंदर ही अंदर जारी है जिसको लेकर पंचायती चुनाव की हलचले बड़ गई है। बताते चले कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहदृ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने अपने जारी पत्र संख्या 202030179 मे डीएम को आदेशित करते हुए आयोग के पत्र संख्या 2020300355 का हवाला देते हुए आदेशित किया है कि 1सिंतबर सन् 2020 से मतदाता पुनरीक्षण हेतु का कार्य प्रारंभ करने हेतु आयोग के विचार है।जिसका पत्र जारी होने के बाद ब्लाक से निकली खबर से पंचायती चुनाव की हलचले बड़ा दिया है।जिसको लेकर ग्राम पंचायतो के गरीबो सेलेकर मरीजो तक के आवभगत मे मौजूदा प्रधान से लेकर खुदी को भावी प्रधान मानकर प्रधानी के दावेदार जुट गए है।उधर बीडीओ विजयंत सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 1सितंबर से बीएलओ के द्वारा गांव गांव अभियान मतदाना पुनरीक्षण का चलवाया जाएगा।


टिप्पणियाँ