पनकी पुलिस की लापरवाही फिर आई सामने....

संजय मौर्य 


कानपुर ब्रेकिंग


पनकी पुलिस के लगातार सुर्खियां में रहने का फार्मूला हुआ हिट


पनकी पुलिस की लापरवाही फिर आई सामने


थाने की हवालात से बना वीडियो हुआ वायरल


हवालात में बंद अभियुक्त ने पनकी पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप


इससे पहले भी पनकी पुलिस के कई कारनामे हुए हैं वायरल


पत्रकार से अभद्रता कर थाने से भगाने का मामला


थाने से बेइज्जत कर भगाने का वीडियो भी हुआ था वायरल


सजेती का मुकदमा पनकी थाने में दर्ज करने का मामला


वर पक्ष को धमकाने का ऑडियो शोशल मीडिया पर हुआ था वायरल


थाना परिसर में महिला ने लगाए थे दबंगो द्वारा अभद्रता, मारपीट और गाली गलौज के आरोप


कार्यवाही न होने पर पीड़ित महिला ने लगाई थी सीएम से न्याय की गुहार


चोरी के आरोप में दमा मरीज लोडर चालक को तीन दिन थाने में रखने के आरोप


ट्वीट के बाद लोडर चालक को आनन फानन में पनकी पुलिस ने भेजा था जेल


आये दिन पनकी पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान


पनकी पुलिस को आखिर किसका मिला है आशीर्वाद


आखिर कब होगी हिटलर थाना प्रभारी और पनकी पुलिस पर कार्यवाही


टिप्पणियाँ