R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संदीप मौर्य
कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विकास कार्यो गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जायेगा:-वैभव श्रीवास्तव
रायबरेली | जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी मे विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रहने वाले जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव इससे पूर्व पीलीभीत, अम्बेडकर नगर, मऊ जनपदों के जिलाधिकारी सहित निदेशक स्वास्थ्य आदि कई महत्वपूर्ण पदो पर रह चुके है। जिलाधिकारी ने हिन्दी एमए कर चुके है जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रहे है।
जिलाधिकारी ने बचत भवन के सभागार मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम एवं जागरूकता के साथ ही अंतिम छोर में बैठे गरीब पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित करना न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना, जनता की समस्याओ का निराकरण के साथ ही विकास की धारा को अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाये जाने की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्यो गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्यो में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम भावना से कार्य कराये जायेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा बताया गई समस्याओं सई नदी का पुल जर्जर तथा कई मार्गाे की दशा खराब है जिसे नियामानुसार दुरूस्त कराने की कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन कराना सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग कराते हुए कार्य को करना व कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ना व मरीजों में कमी लाना है। शिकायतों व आई0जी0आर0एस0 की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जायेगा। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजीदा है जिसमें शीर्ष प्राथमिकताओं के साथ समस्याओं पर ध्यान देने के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं कों जन-जन तक पहुचना व लाभ पहुचना मेरी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगी। कार्यभार ग्रहण करने व बचत भवन में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्टेट युगराज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें