R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर 14 अगस्त l भारत के अमर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान का संकल्प लेकर खुशियां मनाएं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया ,विमला नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय की नीतियों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोरोना नशा भारत छोड़ो कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,
श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि योग ज्योति इंडिया ने कानपुर में 12 वर्ष से नीचे के बच्चों में नशा सेवन करने के ऑनलाइन सर्वे में पाया है कि लॉक डाउन पीरियड में कुंठा,तनाव,हताशा के चलते 23 प्रतिशत बच्चों ने नशा करना शुरु किया है जो गंभीर लक्षण आगे चलकर पैदा करेगा यह भी देखने में आया है कि ऐसे बच्चों में फूड कोल्डड्रिंक सेवन ज्यादा करने लगते हैं जिनमें कई गंभीर बीमारियां पहले से ही परिलक्षित हो रही हैं l फैमिली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अजीत सिंह ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान उत्तर प्रदेश के 28 जिलो में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के दिशा निर्देशों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चलाया जाएगा, उसमें सभी सामाजिक संगठनों को भाग लेकर भारत के बचपन को नशे के रोग से बचाएं डॉक्टर अजीत सिंह ने जोर देकर बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान हेतु मानव श्रंखला रक्षारोपण गंदगी मुक्त भारत ऑनलाइन डिबेट कार्यक्रम किए जाएंगे ,अंत ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सभी को नशा मुक्त भारत की महाशपथ ज्योति बाबा ने दिलाई l अन्य भागने वाली प्रमुख सर्व श्री डॉ अजय सचान आलोक मिश्रा राकेश चौरसिया स्वामी गीता मंजू चौरसिया निखिलेश रसिया तारी थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें