न किसी से हाथ मिलाएं, नमस्ते करके रिश्ता निभाए। कोरोना से बचना है, तो मुंह पर मास्क पहनना है.....

संदीप मौर्य 


न किसी से हाथ मिलाएं, नमस्ते करके रिश्ता निभाए। कोरोना से बचना है, तो मुंह पर मास्क पहनना है।


विभिन्न तरीकों से मीना राजू मंच सुगमकर्ताओ द्वारा चलाया जा रहा है


जागरूकता अभियान- एस.एस पाण्डेय जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस से घर पर रहे सुरक्षित रहें बिना मास्क के बाहर न निकलने सोशल डिस्टेंस बनाने भीड़ से बचने संक्रमित लोगों से दूरी बनाने के लिए मीडिया के माध्यम से अपील किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करने का निर्देश दिया जा रहा है


जिसे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगातार पूरे जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय के संयोजन एवं सुगमकर्ताओ के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता टीम में विकास खंड डलमऊ से रीतू यादव कविता वर्मा मंजू एवं शकुंतला रजक बछरावां से ऋचा गोस्वामी एवं कंचन सिंह राही से सीमा मिश्रा अमावा से के ज्योति रमन खीरो से मधू जायसवाल,सताव से सविता सिंह द्वारा गणेश चतुर्थी पर जनपद को कोरोना महामारी से बचने और बचाने के लिए संदेश देकर जागरूक किया गया है। अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि प्रतिभाशाली सुगम करता टीम लगातार गांव-गांव घर-घर तक कोरोना महामारी से बचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा की डरे नहीं बल्कि कोरोना की जंग में भागीदार बनकर इसे मिलकर देश से भगाएं हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित संकल्पना को साकार करें।


टिप्पणियाँ