मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मजबूत भारत अभियान की शपथ दिलाई...
रवि मौर्य
अयोध्या | मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्र की एकता अखंडता भाईचारा एवं विश्व बंधुत्व बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है और उस कड़ी में उसने कई बड़े अभियान चलाएं डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संरक्षक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शन में संगठन निरंतर राष्ट्रहित एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर के कार्य कर रहा है चाहे वह तीन तलाक, जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370, 35a, अयोध्या के प्रभु श्री राम के जन्म भूमि में भव्य मन मंदिर के निर्माण की बात रही हो सभी बड़े बड़े मुद्दों को मंच ने राष्ट्र हित में उठाया और समाज और सरकार और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सहयोग से सफलता अर्जित किया पुनः एक नए विषय के साथ डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के आह्वान पर पूरे देश में "हम मज़बूत - मज़बूत भारत अभियान" का श्री गणेश, मंच के साथी व कार्यक्रम संयोजक मंजूर अहमद के देखरेख में हाजी सईद अहमद के अध्यक्षता व सैयद गुलाम अशरफ तथा विभिन्न राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत मुस्लिम भाइयों के सहयोग से कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभ किया गया और और मंच के सम्मानित कार्यकर्ताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई महानगर 4 मंडलों में विभाजित है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हाजी सईद अहमद. मंजूर अहमद सैयद, गुलाम अशरफ व महिलाओं के लिए सीमा खान को जिम्मेदारी सौंपी गई है और 1 हफ्ते के अंदर 5000 सम्मानित मुस्लिम भाइयों और बहनों का शपथ अभियान पत्रक सम्मिलित कराना है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शकील, शमशाद खान, मोहम्मद जुनेद, शेर मोहम्मद, मोहम्मद सूरज, इकरार अहमद, मोहम्मद शकील शमशाद, अहमद, ताहा मंजूर, मोहम्मद इरशाद , नौशाद खान, निशा खान, शाहीन बेगम, वसीम खान, नसीम खान , रजिया खान, मोहम्मद सूरज सहसंयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, राजा नंद सिंह एडवोकेट आदि सम्मानित कार्यकर्ताओं ने मिलकर राष्ट्र के उत्थान के लिए हम मज़बूत मज़बूत भारत अभियान की शपथ ली। सभी ने एक साथ नारा लगया स्वदेशी अपनाएंगे,कट्टरता मिटाएंगे, भारत को बनाएंगे, नफरत को भगाएंगे, न भड़केंगें न भड़कने देंगे, खुशी मोहब्बत, भाई चारा लाएंगे! अमन तरक्की का भारत बनायेंगे, एक हिन्द जय हिंद ज़ोर से गुँजाएँगे का शपथ लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें